Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाने के [11 तरीके] 2024 in हिंदी | आप भी करलो वरना रह जाओगे |

क्या आप भी इंटरनेट पर  सोसीअल मिडिया से Instagram Se Paise Kaise Kamaye ( इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए) सर्च करते रहते है। काफी लोग इसको बारेमे काफी कम तरीके की चर्चा करते है। आज हम आपको धमाकेदार ११ तरीके बताने वाले है जिससे आप instagram से 2024 में पैसे earn कर सकते हो |

आप लोगो ने आपके अगल बगल में कई सरे लोगो को instagram से पैसे कमाते देखा होंगा और लोग आज कल सचमे instagram का use करके बहुत अच्छी income बना रहे है | आजकल इ बहुत ज्यादा हो चूका है तो आज में आपको भी इसके बारे में बताने वाले है |  

एसे में नया यूजर पैसे कैसे कमाए ए सबसे बड़ी छुनोती रहती है | तो आज में आपको इस आर्टिकल में डिटेल में बताने वाला हु की अगर आपके भी इन्स्टाग्राम पर 100-200 फोलोवेर्स है तो आप किन किन तरीको से पैसा कमा सकते हो |

Instagram से पैसे कैसे कमाए
Instagram से पैसे कैसे कमाए

Instagram Se Paise Kese Kamaye ? 

अगर आपको भी instagram से पैसे earn करने है तो हमने आपके लिए सब कुछ माहिती निचे बताई है और अगर आपने बिच मेसे स्किप किया तो आपको पता नहीं चलेगा और आप कोय गलती कर बैठोगे जिससे आप earn नहीं कर पावोगे

आज कल इन्टरनेट के माध्यम से कई लोग रोज़ बोहत पैसे कमाते है अगर आपको भी इसी तराह पैसे कामने है और वोभी instagram से तो आप हमारे निचे दिए गए Steps को Follow करे और कमाए रोज़ 1000 से 2000 तक

instagram पर रोज़ 75 Milion लोग एक्टिव रहे है तो सोचो आप रोज़ का कितना पैसा कम सकते है आपके जितने ज्यादा Followers होगे आप उतना ज्यादा पैसा earn कर सकोगे

  • आपको आपका एक बिज़नेस अकाउंट बना लेना है और उस अकाउंट का पूरा सेटअप करदो
  • उसके बाद आपको daily आपके बिज़नेस के हिसाब से रोज़ post डालनी है
  • फिर अपने जो भी post या reel डाली है उसमे आपके बिज़नेस के अनुअर hashtag को लगाते रहो ताकि आपकी  post या reel ज्यादा से ज्यादा viral हो जाये
  • अब से काम आपको daily करना है जिसे आपका account दो से तिन महीनो में पूरा Grow हो जाये 
  • जब आपके फोल्लोवेर्स थोड़े ज्यादा हो जायेगे फिर आपकी earning स्टार्ट हो आयेगी
पर एन सबी बतोमे में आपको एक बात बता देता हु की अगर आप daily post या reel नहीं डालोगे तो आपका account Grow नहीं करेगा तो आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा

अब ये बात आपपे निभर करती है की आप account को कितने समय में Grow कर पाते है क्युकी इसके लिए जरुरी steps हमने आपको बता दिए

Paise Kamane Ke Tarike 

 तो चलिए instagram से पैसे कमाने के बारेमे जानते है

अगर आपको भी instagram से पैसे कमाने है तो आपके पास कोय skill होना जरुर है आहार आपक पास कोय skill है तो आप उस skill के मदद से आप ढेर सरे पैसे कमा सकोगे तो चलिए देखते है

  • Professional Account बनाकर
  • Reselling/Dropshiping से पैसे कमाए
  • Collabration करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
  • Product Sell करके instagram से पैसा कमाए
  • Influencer Marketing करके पैसे कमाए
  • Brand को Sponsorship/Promote करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
  • Affiliate Marketing से पैसे कमाए
  • Earning Apps को Refer करके पैसे कमाए
  • instagram Manager बनकर पैसे कमाए
  • Course/skill बेचकर

  • तो यह सब तरीको से आप पैसे कमा सक्ते है तो चलिए हम अब इस सभी के बारेमे डिटेल में अमजते है

    Professional Account बनाकर  

     

    सबसे पहले आप अपना या अपने ब्रांड का Professional Account या Business account बनाओ. अपने बिज़नेस के बारेमे post या reel बना कर कस्टमर को बधयिये.

    जितने ज्यादा कस्टमर होगे उतनी ज्यादा अप्दी ब्रांड वेलुए होगी और उतनी ज्यादा आपकी प्रोडक्ट बिकेगी जितने ज्यादा फोल्लोवेर उतनी ज्यादा कमाय

    इसम आप आना phone number या website या अन्य जिसपे आप अपनी प्रोडक्ट सेल करते है उसक डिटेल्स दे दिजिते जिसे कस्टमर को आसानी रहेगी  

    Reselling/Dropshiping से पैसे कमाए



    Reselling और Dropshiping एक आसान तरीका है जिस आप पैसे कमा सकते है इसमें आपको कोई अच्छा प्लेटफॉर्म ढूंढ  लेना है जेसे की instagram और उसमे अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करनी है।


    इसमें आपको बस प्रोडक्ट promotion करना है जैसे ही आर्डर आता है अपने प्रोडक्ट की कंपनी को आर्डर कर देना है वह लोग कस्टमर तक प्रोडक्ट पंहुचा देंगे।


    इसमें आपको बहुत profit होगा क्युकी जो प्रोडक्ट की price होती है वो आपको पसंद करनी होती है जिसे आपका प्रॉफिट ज्यादा हो सकता है।


    अगर आप Dropshiping करना चाहते है तो उसके लिए बेस्ट प्लेटफार्म Shopify है।


    Collabration करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए



    कोलोब्रेशन एक ऐसा option है जिस में आपको कोई इन्वेस्ट करना नहीं पड़ता। आपके पास अगर अच्छे फॉलोवर्स है तो आपको कोलोब्रेशन आने लगेंगे।


    इसमें आप किसी दूसरे instagram पेज का प्रमोशन अपने पेज पर कर सकते हो।जैसे की आपके ज्यादा फॉलोवर्स है तो आपके के नए यूजर या छोटे अकाउंट वालो के साथ कोलोब्रेशन करके आपके पोस्ट के जरिये उनके भी फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।


    जितने ज्यादा फॉलोवर्स होगे उतने ज्यादा पैसे कमा सकते है।


    Product Sell करके instagram से पैसा कमाए

    instagram एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहा पर आज कल सभी ब्रांड्स अपनी marketing करवा कर अपनी प्रोडक्ट बेच रहे है इसी तरह आप भी का सकते है.

    इंस्टाग्राम ने अभी ब्रांड और कंपनी के लिए shop now या order now के option देना स्टार्ट कर दिया है। जिससे लोग सीधा आपका प्रोडक्ट खरीद सके।


    पर इसके लिए आपको paid ads चलानी पड़ेगी यतो फिर आपको अच्छी मार्केटिंग या ज्यादा लोगो को आपकी प्रोडक्ट share करनी पड़ेगी

    Influencer Marketing करके पैसे कमाए
    आज के टाइम मे इन्फ़्लुएन्केर मार्केटिंग बोहत चल रहा है। जितने ज्यादा फैन होंगे उतने ज्यादा आपको पैसे मिलगे। इसके मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो।

     
    इसके लिए आप कितना भी चार्ज चार्ज कर सकते हो। क्योकि आपके फैन आप पर ट्रस्ट करते है और प्रोडक्ट को खरीदते है। बस आपको follower का trust जितना होगा।

    Brand को Sponsorship/Promote करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए


    आज के समय में सभी बड़ी कंपनी और ब्रांड सोशल मीडिया पर अपना मार्केटिंग करती है।

    अगर आपके पास 50000 से अधिक फॉलोवर्स है तो बड़ी बड़ी ब्रांड आपको कोन्टक्ट करेगी उनकी प्रोडक्ट या ब्रांड का मार्केटिंग आपके अकाउंट पर कर ने के लिए।

    अब आपको कुछ ऐसी app बावुगा जहा पर आपको अभी अरह की जानकारी मिलेगी

    • OPA App
    • GCC App
    • Flytant App
    यह पर जा कर आप अपने लिए स्पोंसर ढूंढ सकते हो।अगर आपके अकाउंट में 1 लाख से अधिक फॉलोवर्स है तो आपको ब्रांड स्पोंसर के बहुत अच्छे पैसे मिलेंगे।

    Affiliate Marketing से पैसे कमाए
    शुरू में Affiliate marketing के जरिये आप भी महीने के 30000 से लेकर 50000 तक कमा सकते हो। इसके लिए आपको किसी भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना पड़ेगा। आज के समय में सबसे अच्छी कंपनीयो के नाम मैंने आपके लिए चुने है जो trusted है।

    • Amazon Affiliate Program
    • Flipkart Affiliate
    • Clickbank Affiliate
    • Optimise
    • Leads Guru
    • vCommission
    • Reseller Club
    • BigRock Affiliate
    यह सब affiliate program में से कोई एक या Multiple प्रोग्राम जोइन कर सकते हो।

    Earning Apps को Refer करके पैसे कमाए

    कई लोग आज कल instagram पर अलग अलग एप्लीकेशन देते है पैसे कमाने के लिए

    ज्यादा कम्पटीशन होने के वजह से सब एप्लीकेशन की कम्पनिया refer and earn का ऑप्शन देने लगी है instagram पर ऐसे कई लोग है जो app refer करके हजारो रुपये कमा रहे है

    इसके लिए आपको पहले उस एप्लीकेशन में अकाउंट बना लेना है। और फिर उसका invite लिंक अपने instagram पर शेयर कर देना है। जितने लोग आपके लिंक से रजिस्टर करेंगे उसके उतने पैसे मिलेंगे।

    Instagram Manager बनकर पैसे कमाए
    इंडिया में ऐसी बहुत कंपनी है जिसका बिज़नेस बहुत बड़ा है परन्तु कोई इन्सानियत instagram अकाउंट हैंडल करने वाला नहीं है तो आप उनसे कनेक्ट करके उनका अकाउंट हैंडल कर सकते हो।

    अभी के टाइम पर बहुत बड़ी सेलिब्रिटी के अकाउंट और यौतुबेर के अकाउंट भी हैंडल करने को मिलते है। यह सब आप ऑनलाइन ढूंढ सकते हो।

    Course/skill बेचकर

    अगर आपको भी कोई विषय की अच्छी जानकारी है तो आप भी अपना कोर्स बेच अकते है और कोई स्किल है तो उसकी मदद से आप अपना प्रमोशन करवा के आपके कौर्स और स्किल को बेच सकते है

    उसमे आपको कोई वेबसाइट बना लेनी है जिस पर जा कर कस्टमर आपका कोर्स या स्खकिल सिख और रीद सके। एक बार आपने कोर्स बना लिया तो बस लाइफ टाइम आपको बैठ के सेल ही करना है।


    और यहाँ आजका हमारा ब्लॉग ख़तम होता है अगर आपको ये पसंद आये तो हमें कमेंट करके जरुर बताईये |

    इसे भी पढ़े :-

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ